चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन आगामी लोकसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले रहे हैं। दरअसल पहले ही द्रमुक महासचिव दुरईमुरुगन ने यह जानकारी दी थी कि पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन रविवार सुबह 9 बजे से लोकसभा सीट के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगे। इसी के अनुसार स्टालिन आज रविवार सुबह से दावेदारों की स्क्रीनिंग ली।
डीएमके ने अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। डीएमके ने तमिलनाडु में कांग्रेस को नौ सीटें और पुडुचेरी में एक सीट दी है। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की घोषणा के साथ वीसीके, सीपीआई और सीपीएम को दो-दो सीटें के लिए समझौता हुआ।
इसी प्रकार के एमडीके, आईयूएमएल और एमडीएमके को एक-एक सीट दी। वहीं अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने 2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट के लिए समझौता किया।