देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक 6 फरवरी को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में विधान सभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद फैसला हुआ इसमें सत्र के दूसरे दिन का एजेंडा तय किया गया। खंडूड़ी ने बताया कि मंगलवार को सरकार सदन में यूसीसी बिल पेश करेगी। तत्पश्चात विधेयक पर चर्चा कराई जाएगी और फिर आगे की कार्यवाही होगी। कार्यमंत्रणा समिति में सत्र के दूसरे दिन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 क्षैतिज आरक्षण देने संबंधी प्रवर समिति की रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखने का निर्णय लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष त्रतु खंडूड़ी ने बताया कि मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्र के दौरान प्रश्नकाल और कार्य स्थगन विधायकों के लिए अहम मौके होते हैं। यूसीसी भी महत्वपूर्ण विधेयक है इसलिए मंगलवार को इसी पर चर्चा कराने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा भवन के अंदर और बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
यूसीसी के दायरे से बाहर रहेंगी जनजातियां
Uttarakhand UCC Bill LIVE: समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट सामने आने के साथ ही, अनुसूचित जनजातियों की आशंकाओं का भी समाधान हो गया है। कमेटी ने अनुसूचित जनजातियों को इस प्रस्तावित संहिता से बाहर रखने की सिफारिश की है।
यूपी डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने सीएम धामी को दी बधाई
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से यूसीसी बिल विधानसभा में पेश करने के बाद यूपी डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने धामी सरकार के इस कदम का जोरदार स्वागत किया है। कहना था कि अयोध्या राम मंदिर, आर्टिकल 370 और यूसीसी भाजपा के तीन प्रमुख मुद्दे थे। डिप्टी सीएम मौर्य ने उत्तराखंड सरकार को बधाई दी।
सदन में गूंजी जय श्री राम के नारों की आवाज
Uttarakhand UCC Bill LIVE: सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से यूसीसी बिल सदन में पेश करने के बाद बीजेपी विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। सदन नारों से गूंज उठा था।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी बिल सदन में पेश किया।
Uttarakhand UCC Bill LIVE: देश की आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बनने जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी बिल सदन में पेश किया।
यमुनोत्री निर्दलीय संजय डोभाल ने यूसीसी का समर्थन किया
Uttarakhand UCC Bill LIVE: यमुनोत्री निर्दलीय संजय डोभाल ने उत्तराखंड यूसीसी का समर्थन किया है। उनका कहना था कि जनजाति के लोगों को भी यूसीसी में शामिल किया जाए।
यूसीसी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय कर चुके प्रदर्शन
Uttarakhand UCC Bill LIVE: यूसीसी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को विधानसभा कूच किया। नुमाइंदा ग्रुप उत्तराखंड के बैनर तले कूच में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा, बौद्ध अनुयायी भंते करुणाकर भी शामिल हुए। महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंची थीं। लेकिन, पुलिस ने रिस्पना से पहले बने बैरिकेडिंग पर रोक लिया। लोगों ने यूसीसी वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सदन शुरू होने से पहले विपक्षा का जोरदार प्रदर्शन
Uttarakhand UCC Bill LIVE: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहने विपक्षा कांग्रेस के विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना था कि कांग्रेस यूसीसी का विरोध नहीं करती लेकिन चर्चा के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए।