Sunday, September 8, 2024
No menu items!

दिल्‍ली में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, अगले 2 दिन रहना होगा सावधान, IMD का येलो अलर्ट

Light rain in Delhi on Monday, IMD issues yellow alert for today | Latest  News Delhi - Hindustan Times

नई दिल्‍ली । दिल्ली में एक बार फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई है। सोमवार दोपहर अचानक आसमान में बादल छा गए और दिन में अंधेरा छा गया। इसके बाद अब दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार सुबह ही मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी।

कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार

सोमवार को पूरे दिन दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिन तेज बारिश और आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक मैसम का हाल बताया है और इनमें से दो दिन येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी तूफान के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

इन दिन को दिल्‍ली में जमकर बारिश होगी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25, 26, 27 और 28 जुलाई को भी दिल्ली जमकर बारिश होने वाली है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी तूफान के भी आसार है। हालांकि इन चारों दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 27 और 28 डिग्री रह सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular