Rajasthan , Ajmer : इस वक्त राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर दो गुट भिड़ गए और जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गोली चलने की आवाज साफ साफ सुनाई दे रही है |
रविवार को दो गुटों के बीच हुए खूनी झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फाड़ और पत्थरबाजी की। गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर के रूपनगढ़ में श्रीसहस्त्र मुनि जैन छात्रावास के बाहर जमीन पर निर्माण को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। एक गुट ने निर्माण का विरोध जताया और आरोप लगाया कि सरपंच ने गलत तरीके से जमीन का पट्टा कर दिया। इस पर लोग जमीन पर निर्माण कराने के लिए आए थे। इस दौरान जमीन पर जेसीबी से नींव खोदी जा रही थी। इस दौरान दूसरे गुट के लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और मारपीट की।
दूसरे गुट के बदमाशों ने जमीन पर निर्माण करने आए लोगों पर पत्थरबाजी की और फिर फायरिंग कर दी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने जेसीबी को आग के हवाले कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। गोलीबारी में शकील लांगा की मौके पर हो गई, जबकि एक नारायण कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात
इस घटना के बाद अजमेर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उपद्रवी पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं और जेसीबी छोड़कर लोग भाग गए।