Tuesday, September 17, 2024
No menu items!

ENG vs WI: 21 साल की उम्र में शोएब बशीर ने रचा इतिहास, 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज

ENG vs WI: 21 साल की उम्र में शोएब बशीर ने रचा इतिहास, 5 विकेट हॉल लेने  वाले पहले गेंदबाज - Agniban

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड (England)के युवा स्पिनर शोएब बशीर (spinner Shoaib Bashir)ने वेस्टइंडीज (West Indies)के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच (create history)दिया है। वह इंग्लैंड के लिए घर पर 21 साल से कम की उम्र में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बशीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 11.1 ओवर में 41 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम 143 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने मुकाबले को 241 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ इंग्लिश टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।

5 विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर बने

शोएब बशीर इसी के साथ ट्रेंट ब्रिज में मुथैया मुरलीधरन के बाद 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। जी हां, मुरलीधर ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन खर्च कर पारी में 8 विकेट चटकाए थे। 18 साल बाद अब शोएब बशीर ये कारनामा करने में कामयाब रहे हैं।

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओली पोप के शतक के दम पर 416 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में कावेम हॉज की सेंचुरी की बदौलत वेस्टइंडीज 457 रन बनाकर मेजबानों पर 41 रनों की लीड लेने में कामयाब रही थी। इस पारी में बशीर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, उन्हें 25 ओवर में 2 ही विकेट मिले थे।

इसके बाद इंग्लैंड ने जो रूट और हैरी ब्रूक के धुआंधार शतक के दम पर एक बार फिर 400 रन का आंकड़ा पार किया। मेजबानों ने इस बार 452 रन बोर्ड पर लगाकर वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 385 रनों का टारगेट रखा था।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम 143 रनों पर ढेर

हालांकि इस विशाल स्कोर के सामने इस बार वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 143 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच 241 रनों के अंतर से जीता।

वेस्टइंडीज साल 2000 के बाद इंग्लैंड में लगातार 8वीं सीरीज हारा है। मेहमानों ने इंग्लिश सरजमीं पर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 1988 में जीती थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular