Saturday, November 23, 2024
No menu items!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच Semi-finals में होगी कांटे की टक्कर? जानें आंकड़े

T20 World Cup 2024 semi-final: Beware England. This 'new' India can't be  bullied again - India Today

नई दिल्‍ली । भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में लौट आए हैं। पेसर जसप्रीत बुमराह बेहतरीन फॉर्म हैं। भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। भारत की अब इंग्लैंड को रौंदकर फाइनल में एंट्री करने पर निगाह होगी। इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में दो मैच गंवाए हैं। चलिए, आपको इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड का बारे में बताते हैं।

टी20 इंटरनेशनल में ऐसे हैं आंकड़े

भारत और इंग्लैंड का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है। भारत को मामूली बढ़त हासिल है। टीम इंडिया ने 12 मैचों में बाजी मारी है जबकि इंग्लैंड ने 11 बार विजयी परचम फहराया। इंग्लैंड वर्सेस इंग्लैंड टी20 मैचों में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उनके नाम 20 मुकाबलों में 639 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 475 रन जुटाए। रोहित तीसरे स्थान (15 मैचों में 410) पर हैं। दोनों टीमों के टी20 मैचों में क्रिस जॉर्डन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 21 शिकार किए हैं। उनके बाद युजवेंद्र चहल (11 मैचों में 16 विकेट) और हार्दिक पांड्या (14 मैचों में 14 विकेट) हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में कांटे की टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की कांटे की टक्कर रही है। दोनों की सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में कुल चार बार भिड़ंत हुई है। भारत और इंग्लैंड को दो-दो मैचों में जीत नसीब हुई है। रोहित ब्रिगेड जब गुयाना के मैदान पर उतरेगी तो इंग्लैंड से एडिलेड वाला बदला लेने की फिराक में होगी। दरअसल, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। वहीं, रोहित ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो 2022 के बाद से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। हमने टी20 और वनडे में खुले दिमाग से खेलने की कोशिश की है। यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है जो पूरे टूर्नामेंट में चुनौतीपूर्ण रही।”

RELATED ARTICLES

Most Popular