Friday, September 13, 2024
No menu items!

IND vs SL: ऋषभ पंत को मिलेगा मौका या ये प्लेयर करेगा डेब्यू? जानें रोहित शर्मा प्लेइंग XI

Will Rohit Sharma hand debut to Riyan Parag after tied match? India's  likely XI for 2nd ODI against Sri Lanka | Crickit

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार 4 अगस्त को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। सीरीज का पहला मैच टाई रहने के बाद दोनों टीमों के लिए दूसरा मुकाबला काफी अहम हो गया है, इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम के पास सीरीज को अपने नाम करने का शानदार मौका होगा। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग XI में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

रियान पराग को मिल सकता है डेब्यू का मौका

आर.प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पहले वनडे में स्पिनर्स को काफी सपोर्ट करती नजर आई थी, जिस वजह से रोहित शर्मा ने चौथे स्पिनर के रूप में शुभमन गिल से एक ओवर कराया था, मगर वह काफी महंगे साबित हुए थे। दूसरे वनडे में रोहित चौथे स्पिनर की कमी को पूरा करने के लिए रियान पराग को मौका दे सकते हैं। पराग ने अपनी गेंदबाजी की काबिलियत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ही दिखाई थी, वह लेग स्पिन डालने के साथ-साथ एक फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते हैं। ऐसे में ये एक स्मार्ट मूव हो सकता है।

रियान पराग को अगर रोहित शर्मा प्लेइंग XI में शामिल करते हैं तो शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है। दुबे ने पहले वनडे में 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया था, वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 25 रन बनाए थे। हालांकि वह टीम को जीत की दहलीज पार कराने में नाकामयाब रहे थे।

क्या ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहली बार वनडे स्क्वॉड में चयन हुआ है। ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें ज्यादा देर फील्ड से दूर नहीं रखना चाहेंगे। पहले वनडे में भारत को टॉप-5 में लेफ्ट हेंडर की कमी महसूस हुई थी, जिस वजह से वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-4 पर मौका दिया गया था, मगर वह कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में रोहित शर्मा लेफ्ट-एंड राइड कॉम्बिनेशन को सुधारने के लिए ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं। पंत किसकी जगह टीम में आएंगे फिलहाल ये सबसे बड़ा सवाल है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत को अगर रोहित शर्मा मौका देते हैं तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा भारतीय प्लेइंग XI में कोई बदलाव होता नजर आ नहीं रहा है।

इंडिया प्लेइंग XI वर्सेस श्रीलंका दूसरा वनडे- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

RELATED ARTICLES

Most Popular