Sunday, November 24, 2024
No menu items!

IPL 2024: गौतम गंभीर को मेंटॉर के रुप में जोड़ने केकेआर ने की तैयारी, गंभीर की एक ही डिमांड

मुंबई। आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस सीजन कई ऐसी टीम है जो आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस हो या फिर कोलकाता नाईट राइडर्स दोनों टीम को ट्रॉफी उठाए काफी वक्त हो गया।

जहां मुंबई ने अपना आखिरी खिताब 2020 में जीता था तो कोलकाता का इंतजार लगभग 9 साल का हो चुका है। लेकिन इस बार टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे वर्ल्ड के सबसे अच्छे गेंदबाज को टीम में लाने की बात हो या फिर केकेआर को ट्रॉफी दिलाने वाले गौतम गंभीर को मेंटॉर के रुप में जोड़ने की शुरुआती मोर्चे पर केकेआर ने अच्छी तैयारी की है।

सबसे महंगा गेंदबाज केकेआर के पास

इस बार केकेआर ने आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर एक ऐसे गेंदबाज, मिचेल स्टार्क को जोड़ा है जो 2015 के बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। मिचेल स्टार्क पर क्या उनके प्राइस टैग का दबाव रहेगा इस पर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर को आशा है कि स्टार्क केकेआर के लिए वही करेंगे जो वह इतने सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए करते आए हैं।

पहली बार कोलकाता पहुंचने पर गौतम गंभीर ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि प्राइस टैग उनके लिए अतिरिक्त दबाव होगा। मुझे केवल यही उम्मीद है कि वह केकेआर के लिए वही कर सकते हैं जो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए करते आए हैं।” गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स फ्रेंचाइजी में मेंटॉर की भूमिका छोड़ने के बाद केकेआर में शामिल हुए। गंभीर ने कहा, “मुझे पता है कि उम्मीदें होंगी और मुझे आशा है कि मैं उन पर खरा उतरूंगा और फैंस को खुश करूंगा।” केकेआर आखिरी बार साल 2021 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी उठाने से चूक गई। फ्रैंचाइजी को भरोसा है कि गंभीर के आने से फिर एक बार टीम अच्छा करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular