नई दिल्ली । ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएगा। लोक सभा चुनाव 2024 की वजह से आईपीएल के शुरुआती दो सप्ताह के कार्यक्रम आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जारी किया था। पहले दो सप्ताह में 21 मुकाबले 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे। मुकाबले 10 शहरों में खेले जाएंगे। टीमें अधिकतम पांच और न्यूनतम तीन मैच पहले दौर में खेलेंगी। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दूसरे चरण के कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि दूसरे चरण के मैच देश से बाहर खेले जा सकते हैं। प्लान बी पर भी बीसीसीआई काम कर रहा है।
मुफ्त में कहां देखें आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग? (IPL 2024 LIVE STREAMING IN JIO CINEMA)
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में आप जियो सिनेमा के मोबाइल एप्प पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर दर्शक 4K क्वालिटी में मैचों का तुल्फ उठा सकते हैं।
टीवी पर कहां देखें आईपीएल 2024 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण? (IPL 2024 LIVE Telecast In TV)
आईपीएल 2024 के मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर एसडी और एचडी में होगा।
कितनी भाषाओं में होगी जियो सिनेमा में आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग? (IPL 2024 Telecast in Jio Languages)
जियो सिनेमा में आईपीएल 2024 का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी के अलावा बंगाली, भोजपुरी, गुजराती, कन्नड, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू में भी होगा।
कितने बजे से खेले जाएंगे आईपीएल 2024 के मुकाबले? (IPL 2024 Matches Timing)
आईपीएल 2024 के मुकाबले दोपहर 03:30 PM और 07:30 PM बजे से शुरू होंगे। चेन्नई और आरसीबी के बीच खेले जाने वाला उद्धाटन मुकाबला 08:00 PM बजे से खेला जाएगा।