Wednesday, December 4, 2024
No menu items!

पेरिस ओलंपिक 2024 : कोरिया की लिम सिहयोन ने पहले दिन तीरंदाज में बनाया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली । पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत तीरंदाजी के साथ हुई और पहले ही दिन एक विश्व रिकॉर्ड देखने को मिला। कोरिया की एक खिलाड़ी ने तीरंदाजी में कमाल कर दिखाया। लिम सिहयोन नाम की प्लेयर ने वुमेंस रैंकिंग राउंड में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 720 में से 694 प्वॉइंट्स हासिल किए और नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया, जो अभी तक कोरिया की ही कांग चाएयंग के नाम दर्ज था। 2019 में 692 प्वॉइंट्स हासिल करके उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जो अब टूट चुका है। कोरिया की टीम रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रही।

वहीं, अगर बात भारत की करें तो वुमेंस रिकर्व आर्चरी रैंकिंग राउंड में अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने हिस्सा लिया। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। लेस इनवालिडेस गार्डेंस में हुई व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अंकिता भक्त ने 666 अंकों के साथ अपने सत्र के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में 11वां स्थान हासिल किया। वहीं, भजन 659 के स्कोर के साथ 22वें और दीपिका 658 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में 23वें स्थान पर रहीं।

कोरिया की सिहयोन 694 के स्कोर के साथ पहले और सुहयोन नाम 688 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान हासिल किया तथा चीन की जियाओलेई यांग 673 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने टीम स्पर्धा में 1983 के स्कोर के साथ सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम रैंकिंग राउड में चौथे स्थान पर रही। दक्षिण कोरिया 2046 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ पहले स्थान पर, 1996 के स्कोर के साथ चीन दूसरे और 1986 के स्कोर के साथ मेक्सिको ने तीसरा स्थान हासिल किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular