Saturday, November 23, 2024
No menu items!

भारत की जीत से गदगद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहीं, ये बात

विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच पर शुरुआत से ही टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिख रही थी। वाइजैग टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी शानदार देखने को मिली।

इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मेहमान टीम मैच के चौथे दिन 292 रनों पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की। अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व दिग्गजों के भी रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।

भारत की जीत से गदगद हुए मास्टर ब्लास्टर

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के बाद भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि क्या क्रिकेट मैच रहा है।।काफी शानदार। टीम इंडिया ने काफी शानदार खेल दिखाया है। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

हर्षा भोगले का रिएक्शन भी आया सामने

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कुलदीप की ओर से क्रॉली की ओर गई वह गेंद केवल 2° घूमी। पहला रीप्ले हमेशा विकेट टू विकेट कैमरे के थोड़ा बाईं ओर होता है और ऐसा आभास देता है कि यह लेग की ओर स्लाइड कर सकता है। ये मैच में निर्णायक मोड़ था। इसके अलावा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने भी भारत की जीत पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत ने सीरीज में की 1-1 की बराबरी

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई थी। अब भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इसके अलावा टीम इंडिया को पहले मैच में हारने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा था। अब दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 396 रन बनाए थे। इस पारी में टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था। पहली पारी में जायसवाल के बल्ले से 209 रन निकले थे। इसके अलावा इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3-3 विकेट अपने नाम किए थे।

पहली पारी में 396 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए थे।

वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा था। दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 104 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉली ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में जैक क्रॉली के बल्ले से 73 रन निकले। वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

– IND vs ENG: इंग्लैंड की हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा ‘बैजबॉल’ का मजाक, यूजर्स ले रहे मजे

– IND vs ENG : Jasprit Bumrah कैसे फेंक लेते हैं सटीक यॉर्कर, मैच के बाद गेंदबाज ने बताया राज

RELATED ARTICLES

Most Popular