Saturday, November 23, 2024
No menu items!

SRH की मालकिन काव्या मारन खुशी से फूली नहीं समाईं, दौड़ते-दौड़ते पापा के गले जा लगीं

चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद ने जब राजस्थान रॉयल्स पर जीत हासिल की तो टीम की मालिकन काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 सीजन का इंतजार खत्म करते हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। पिछले आईपीएल सीजन यह टीम टेबल में अंतिम नंबर पर थी तो इस सीजन फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स पर 36 रनों से जीत हासिल की। पहली पारी के बाद राजस्थान फेवरेट मानी जा रही थी लेकिन पैट कमिंस की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

उन्होंने अपने साथ बैठे सभी मेंबर्स से हाई फाइव किया। फिर काव्या भागते हुए पीछे गईं और अपने पिता कलानिधि मारन को गले भी लगाया। आखिरी बार हैदराबाद ने 2018 सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी। तब टीम को हार मिली थी। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एकमात्र बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

पिछले कई सीजन से टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी। 2023 से पहले 2021 में भी हैदराबाद टेबल में अंतिम नंबर पर थी। टीम को 14 मैचों में 11 हार झेलनी पड़ी थी। कई में काव्या की ज्यादा फोटो ऐसी वायरल होती थी जिसमें वह निराश नजर आ रही हैं। 2022 में भी टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और 8वें नंबर पर थी। यानी पिछले तीन सीजन में हैदराबाद का बेस्ट प्रदर्शन टेबल में नंबर-8 पर रहना था। अब टीम फाइनल में है।

हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के बाद बाएं हाथ के स्पिनरों शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा के फिरकी के जादू से सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी जंग में उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। सनराइजर्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (35 गेंद में नाबाद 56) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (42) की उम्दा पारियों के बाजवूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी।

RELATED ARTICLES

Most Popular