Friday, November 22, 2024
No menu items!

श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें, टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के हेड कोच ने दिया इस्तीफा; बताई ये वजह

श्रीलंका ने इस खिलाड़ी को नियुक्त किया हेड कोच, इंग्लैंड टीम को भी दी है  कोचिंग

नई दिल्‍ली । श्रीलंकाई कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कैरिबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने निराशाजनक अभियान के बाद मुख्य कोच के पद से हटने का फैसला लिया है। हालांकि, सिल्वरवुड ने अपने इस्तीफे के लिए ‘व्यक्तिगत कारण’ बताया है और कहा है कि वह कोच के रूप में अपनी व्यस्त नौकरी के बाद अपने परिवार और प्रियजनों के साथ ‘क्वालिटी टाइम बिताना’ चाहते हैं। अप्रैल 2022 में, सिल्वरवुड ने बतौर हेड कोच श्रीलंकाई टीम की कमान संभाली थी। उनकी कोचिंग में श्रीलंका ने 8 टेस्ट, 26 वनडे और 18 टी20 मैच जीते। मगर अब श्रीलंका के टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 से बाहर होने के बाद सिल्वरवुड ने पद छोड़ने का फैसला लिया है।

आपके समर्थन के बिना, यह सफलता संभव नहीं हो पाती

इस पोस्ट में उन्होंने सिल्वरवुड के हवाले से लिखा, “एक अंतर्राष्ट्रीय कोच होने का मतलब है अपनों से लंबे समय तक दूर रहना। मेरे परिवार के साथ लंबी बातचीत के बाद और भारी दिल से, मैं महसूस करता हूं कि अब मेरे लिए घर वापस जाने और कुछ समय साथ में गुजारने का समय आ गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं श्रीलंका में अपने समय के दौरान खिलाड़ियों, कोचों, बैक-रूम स्टाफ और SLC के प्रबंधन का अपना समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके समर्थन के बिना, यह सफलता संभव नहीं हो पाती।”

श्रीलंका के सलाहकार कोच ने पद से दिया इस्तीफा

इससे पहले पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने श्रीलंका के सलाहकार कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। श्रीलंका के टी20 विश्व कप के पहले दौर से बाहर को जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया जो तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान ने कहा,‘‘ जयवर्धने ने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय टीम के तंत्र में महत्वपूर्ण बदलाव करने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका क्रिकेट भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है और अपनी सेवाएं देने के लिए उनका आभार व्यक्त करता है।’’

जयवर्धने ने 2022 में एक साल के लिए यह पद संभाला था जिसे बाद में एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था। श्रीलंका का टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा और वह सुपर 8 में जगह नहीं बना पाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular