केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार कों यानी 15 जून कों केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उनकी सरकार द्वारा कैबनेट में लिए गए निर्णय का जमकर तारीफ़ किया उन्हों ने कहा की उनकी सरकार ने पिछले कुछ महीनों में जनहित में करीब चार सौ महत्वपूर्ण निर्णय लिया है|बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे के बाद अब अगर आप के घर मे लड़की का जन्म होते ही सरकार लखपती बना देगी ,यानी अलग किस्तों में सरकार आप कों एल लाख रूपये देगी |
देखें विडियो ….
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि आगामी समय में आदिवासी और एसटी समाज के सभी लोगों कों पक्का घर देने का प्रयास सरकार करेगी | साथ ही ओबीसी समाज कों 10 लाख घर देगी | शबरी योजना के तहत 5 लाख घर बानाने का निर्णय सरकार ने लिया है | जल्द ही पुरे जिले कों एमएमआरडीए के दायरे में लाया जायेगा | वह पालघर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये गए ‘’सरकार आप के द्वार’’ कार्यक्रम में बोल रहे थे | केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी सरकारी योजनाओं कों जरुरतमंदों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘सरकार आपके द्वार’ नामक अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत पुरे राज्य में किये जारहे कार्यक्रम के द्वारा प्रशासन सीधा गरीबों कों सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जूटा है | वही गुरुवार कों पालघर जिला प्रशासन द्वारा दूसरी बार जरुरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए और रोजगार मेले का एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था|पालघर जिले में दो लाख से ज्यदा लाभार्तियो कों लाभ मिल चूका है |
पालघर जिले के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आये लोगों कों संबोधित करते हुए कहा की डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा की देखिये दो सरकारों में यही फर्क है | एक साल पहले सरकार बदली, जिसमें पहली सरकार थी,जिसमें सरकार अपने घर और अभी की सरकार है, वह सरकार आप के द्वार पर दोनों सरकार में यह महत्वपूर्ण फर्क है। सरकार आप के द्वार इस कार्यक्रम के मध्यम से यह सरकार लाखो लोगो के द्वार तक पहुंच रही है। और सरकारी योजनाओं का आप कों घर पहुंच फायदा मिल रही है | गरीबों का इलाज के लिए बनी महात्मा फुले जन आरोग्य योजना की क्षमता अब डेढ़ लाख से बढाकर 5 लाख तक कर दिया गया है |
आगे पढ़े – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कितना भी जोर लगा लों , यह फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नही