पालघर : पालघर में इन दिनों लंपी वायरस नामक संक्रमण पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है | इस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर गायों पर देखने को मिल रहा है | इस बीमारी नें गायों पर इस तरह कहर ढाया है कि गायों के शरीर पर बड़े बड़े दाने पड़कर शरीर के सभी जगहों से रक्तस्राव हो रहा है ।
वहीं जिले के डहाणू क्षेत्र में गायों में बढ़ती लंपी बीमारी को देखते हुए संक्रमण से जूझ रही गायों का उपचार करने के लिए डहाणू के गौरक्ष ऋषिकेश मालवीय ने अपने घर को ही गौसेवा एवं उपचार केंद्र बनाया दिया है। वह संक्रमण से जूझ रही गायों का इलाज कर रहे है ।
पिछले काफी दिनों से जिस तरह जिले में पशुओं पर यह बीमारी कहर बनकर टूट रही है उसे देखते हुए बजरंगदल के चंदन सिंह नें पशु वर्धन विभाग को ज्ञापन सौंप कर इस संक्रमण से ग्रस्त गायों का तुरंत इलाज करने और संक्रमण के रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग किया है |