Monday, November 25, 2024
No menu items!

पालघर में बारिश नही रोक पायी दौड़ने वालों का रास्ता

पालघर : पालघर में रविवार को प्रति वर्ष की तरफ इस वर्ष आयोजित किये गए नगराध्यक्ष मैराथन प्रतियोगिता में सुबह हुई तेज बारिश दौड़ने वालो का रास्ता नही रोक पायी| इस मैराथन प्रतियोगिता में सभी उम्र के लोंग जमकर दौडे | यह मैराथन पालघर नगर परिषद ( Palghar Nagar Parishad ) के क्रीड़ा शिक्षण व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। मैराथन में विजयी हुए लोगों को नगरपरिषद की तरफ से ट्राफी ,साल और चेक देकर सम्मानित किया गया ।

वही इस प्रतियोगिता को लेकर शिवसेना ( उद्धव गट ) के नगरसेवक व संस्कृति विभाग के सभापति शेखर वड़े ने बताया कि खेल के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रति वर्ष पालघर नगर परिषद के क्रीड़ा शिक्षण व संस्कृति विभाग द्वारा नगराध्यक्ष मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है|जिसके तहत इस वर्ष एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक के लिए रखी गयी, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए  उम्र के हिसाब से अलग अलग गट बनाया गया था | इस प्रतियोगिता में तीन हजार से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया था |

देखें वीडियो …….

जिसमें 14 साल से कम उम्र के गट में सुशांत सांगळे प्रथम ,अविनाश जाधव द्वितीय,श्रेयस मरले तृतीय स्थान , 17 साल से कम उम्र के गट में प्रतीक धनगरे प्रथम , अक्षय तुंबडा द्वितीय , हूमेल खान तृतीय स्थान, 19 साल से कम उम्र के गट में ऋत्विक मस्कर प्रथम , राहुल डवला द्वितीय , संदेश मोर याने तृतीय स्थान, कानून विशेषज्ञ गट में हर्षदा थोरात प्रथम,  प्रियंका इंगळे द्वितीय , सारिका खानोलकर तृतीय स्थान, ज्येष्ठ नागरिक विलास ठाकूर प्रथम , विठ्ठल संखे द्वितीय , शांतीलाल परदेशी तृतीय स्थान और पुरुष सामान्य गट में शैलेश गांगोडा प्रथम , सचिन गोविंद द्वितीय, अभिषेक पागधरे तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर नगराध्यक्ष उज्वला काळे, उपनगराध्यक्ष उत्तम घरत, नगरसेवक कैलास म्हात्रे, भावानंद संखे , उपजिलाधिकारी संजीव जाधवर, पालघर क्राईम ब्रांच के निरिक्षक अनिल विभुते, जिला क्रीडा अधिकारी सुहास व्हानमाने, जिला यातायात शाखा के नियंत्रक आसिफ बेग, तालुका क्रीडा अधिकारी भक्ती आंबरे समेत नगरपरिषद के सभी नगरसेवक, नगरसेविका व अन्य मान्यवर उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular