केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : 30 जुलाई – पालघर में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था इस तरह चरमरा गई है, की ईडीए सरकार पर यानी एकनाथ शिंदे ,देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार सरकार पर डॉक्टरों से भीख मांगने की नौबत आगयी है | सरकार मरीजो के इलाज के लिए प्राईवेट डॉक्टरों से सेवा के रुप में एक दिन का भीख मांगेगी | पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक एवं जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आयोजित कर्यक्रम में यह बात राज्य के पीडब्लूडी मंत्री व पालघर जिले के पालक मंत्री रविन्द्र चव्हाण ने कही | साथ ही उन्हों ने अधिकारियों कों शख्त हिदायत देते हुए कहा की दो दिन के अंदर किसानों के हुए नुसान का पंचनामा पूरा होना चाहिए |
पालघर जिले में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से त्राहिमाम मचा हुवा है | बारिश से सड़के ख़राब होने की और कई जगह घर गिरने की खबरे आई है | अधिक बारिश से किसानों का सबसे ज्यदा नुकसान हुवा है | रविवार कों पालघर कलेक्टर कार्यालय के जिला नियोजन समिति सभागृह में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मौजूद बिभिन्न विभाग के अधिकारियों ने मंत्री रविन्द्र चव्हाण कों जानकारी देते हुए बताया की अभी तक जिले में धान की खेती करने वाले 75 प्रतिशत किसान धान की रोपाई और नागली की खेती करने वाले 52 प्रतिशत किसान नागली की रोपाई कर पाए है|जिले में इन दोनों फसल की खेती सबसे ज्यादा होती है |
वही करीब दो दिन पहले इलाज के आभाव में पालघर में सर्पदंस से हुई आदिवासी लड़की के मौत कों लेकर मंत्री ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जब सवाल किया, तो यह मुद्दा गरम हो गया | पालघर में स्वास्थ्य विभाग की चरमराई व्यवस्था कों लेकर उठे सवालों कों लेकर मंत्री जी इतना आहत हो गए | मजबूरन उन्हें कहना पड़ा की अगर डॉक्टर नही है तो हम गरीब मरीजो के इलाज के लिए प्राईवेट डॉक्टरों से सेवा के रुप में एक दिन का भीख मांगे गे | जिले के प्राईवेट डॉक्टरों से कहेंगे की गरीबों की सेवा के लिए वह एक दिन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क योग दान दे | स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा यह भीख मांगने के लिए आप लोगों के साथ मै भी आता हु | साथ वहा मौजूद पत्रकारों से कहा की आप लोंग अपने अखबारों में यह जरुर लिखिए | क्यों की मै किसी गरीब कों इलाज के आभाव में मरता हुवा नही देख सकता |