Sunday, September 29, 2024
No menu items!

होमगार्डो के आयेंगे अच्छे दिन , पुलिस प्रशासन ने लिया निर्णय

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : जिले में पुलिस की इमरजेंसी सेवा देने वाली 112 नंबर की पुलिस गाड़ियों का ड्राइविंग अब होमगार्ड करेंगे|पहली बार पुलिस प्रशासन ने इमरजेंसी सेवा देने वाली 112 नम्बर की पुलिस गाड़ियों पर ड्राइवर के रूप में होमगार्डो कों तैनात करने का निर्णय लिया है। इस तैनाती से होमगार्डो के भी अच्छे दिन आयेंगे और उन्हें प्रतिदिन काम मिलेगा| 24 घंटे इमरजेंसी सेवा देने वाली इन गाडियों कों पुलिस कर्मी खुद चलाया करते थे,लेकिन इस फैसले से पुलिस कर्मियों कों थोड़ी राहत मिलेगी और वह अपने काम कों अच्छे ढंग से कर सकेंगे |

 वही इसे लेकर पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने कहा की इसके लिए करीब 65 होमगार्डो का चयन किया गया है। पुलिस गाड़ियों पर एक जुलाई से इनकी तैनाती की जाएगी | इसके लिए लिए इन्हें सड़क और गाड़ी चलाने के नियमों की जानकारी और 15 दिन की ट्रेनिग दी गई  है| इस निर्णय से पुलिस प्रशासन में अतरिक्त कर्मी बढ़ेगे साथ ही पुलिस विभाग की ताकत भी बढ़ेगी| पुलिस की 112 नंबर की गाड़ियों कों चलाने वाले कर्मीयों कों अपने विभाग  का अतरिक्त काम करने का मौका मिलेगा |

आगे पढ़े – पालघर में बिजली का करंट लगने से दो घोड़ो की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular