केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : मंगलवार की देर रात में पालघर क्राइमब्रांच के निरीक्षक अनिल विभुते और उनकी टीम ने पालघर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पालघर के गांधीनगर से मादक पदार्थ बेचने वाले पांच लोगों कों गिरफ्तार किया है । जिसमे दो महिला और तिन पुरुष शामिल है । पुलिस ने इनके पास से 22 किलो गांजा और 20720 रूपये कैस जप्त किया है । बाजार में इस गांजे की कीमत 2 लाख 23 हजार रूपयें बतायी जा रही है । पालघर के स्लम में एरिया में बसा पालघर का गांधी नगर मादक पदार्थ बेचने के लिए सालो से कुप्रसिद्ध है । पालघर कोर्ट ने सभी आरोपियों को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
देखें विडियो………..
पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया की गैरकानूनी तरीके से मादक पदार्थ बेचने की बार बार मिल रही शिकायत के बाद नारकोटीक्स सेल की स्थापना की गई थी . यह सेल मादक पदार्थ बेचने वालों पर शिकंजा कसने में जुटी है . वही मंगलवार कों गुप्त सुचना मिली थी की पालघर के गांधी नगर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ बेचने धंधा चलता है । जिसके बाद क्राइमब्रांच के निरीक्षक अनिल विभुते , डीवाईएसपी नीता पाडवी और पुलीस निरीक्षक सतिश शिवरकर के मार्गदर्शन में सुप्रिया मांढरे ,धनराज शिरसाठ सपोनि विवेक नार्वेकर, मसपोनि मंजुषा शिरसाठ, पोउपनि गणपत सुळे, पोउपनि स्वप्नील सावंत देसाई, श्रेपोउपनि राजेश वाघ इन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की चार अलग अलग टीम बनाकर उन्हें गांधी नगर में रवाना किया गया। पालघर क्राइमब्रांच और पालघर पुलिस ने संयुक्त रूप से रात में कार्रवाई करते हुए कई घरो पर छापेमारी की , पुलिस की इस छापेमारी में चार अलग अलग घरों से बड़े पैमाने पर गांजा बरामद हुवा है । पालघर पुलिस आरोपियों के खिलाफ़ नारकोटीक्स एक्ट के तहत चार अलग अलग मामला दर्ज इस मामले की जांच में जुटी है ।