पालघर : पालघर जिले के डहाणू चारोटी में फरीद माणेशिया (Maneshiya) के व्यायाम शाळे का शुभारंभ करने के बाद राज्य के पीडब्लूडी मंत्री व पालघर जिले के पालक मंत्री रविन्द्र चव्हाण ने कहा की स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना जरूरी है.
उन्हों ने कहा की आज के भागदौड़ की जिंदगी में व्यायाम करने के लिए लोगों कों समय नही मिल रहा है.लेकिन उसका दुष्प्रभाव लोगों के जीवन पर हो रहा है.पहले हर गांव में व्यायामशालाएं होती थीं, जहां कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाता था, जिससे गांव के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता था। लेकिन आज की भागदौड़ की जिंदगी में व्यायाम नही करने के कारण लोंग विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे है.इसके लिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए आज युवाओं को नियमित रूप से व्यायाम करना आवश्यक है.
इस अवसर पर व्यायाम शाळे के संचालक फरीद माणेशिया, विधायक श्रीनिवास वनगा, निरंजन डावखरे, पूर्व विधायक अमित घोड़ा, विलास तरे, डहाणू के तहसीलदार अभिजीत देशमुख सहित अन्य गणमान्य लोंग उपस्थित थे.