पालघर : मुंबई से सटे पालघर जिले के कासा में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Palghar Cyrus Mistry Death in Road Accident )का कार दुर्घटना में निधन हो गया है. यह हादसा उस समय हुवा जब वह गुजरात से मुंबई आरहे थे उस दौरान करीब सवा तीन बजे के आस पास कासा टोल प्लाजा के एक किलोमीटर पहले सूर्या नदी पर बने पुल के डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई. दुर्घटना के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कार में साइरस मिस्त्री के साथ जहांगीर दिनशा पंडोल , अनायता पंडोले (महिला) , दरीयस पांडोले चार लोग सवार थे. जिसमे साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल का निधन हो गया, जबकि अनायता पंडोले (महिला) , दरीयस पांडोले घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए वापी के रेम्बो ऑस्पताल में भर्ती किया गया है.बताया जा रह है की कार महिला चला रही थी ? हालंकि की अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही हुई है.
पोस्मार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया शव
देर रात पुलिस अधिकारियों के निगरानी और उनकी सुरक्षा में अलग अलग दो एम्बुलेंस में साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल के शव को पोस्मार्टम के लिए कासा उप जिला सरकारी अस्पताल से मुंबई के जेजे अस्पताल भेज दिया गया.