Saturday, November 23, 2024
No menu items!

पालघर जिला -ओवरलोड हाइवा ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा , पिता पुत्र समेत तीन लोगो की मौत

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले के वाडा तहसील में स्तिथ केलठण गांव में शुक्रवार को मुरुम माटी ले कर  तेजी से जा रहे एक ओवरलोड ट्रक द्वारा पिता पुत्र को रौंदने का दर्दनाक मामला सामने आया है | इस घटना में पुत्र साहिल सचिन वड की घटना मौके पर  और पिता सचिन वड  की इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई । वही दुसरी तरफ शुक्रवार को मनोर के मस्तान नाका पर सुबह तडके एक ट्रक ने रवी दळवी नामक एक व्यक्ति को रौंद दिया जिसमे उसकी मौत हो गयी |

देखें वीडियो…….

बता दे कि मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस समय युद्ध स्तर पर चल रहा है | एक्सप्रेसवे के भराव के लिए लगने वाली मुरुम माटी की पूर्ति करने के लिए बड़ी संख्या में ट्रक,हाइवा ट्रक लगे हुए है|वही वाड़ा तहसील के ग्रुप ग्रामपंचायत डोंगस्टे के निवासियों का कहना है, मुरुम माटी लाने के लिए जो वाहन लगे वह वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ओवरलोड होकर धड़ल्ले से चल रहे है | जिसके कारण बार बार हादसे हो रहे है|और प्रशासन कर्रवाई करने के बजाय कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है|साथ ही धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहनों के कारण तेजी से सड़के भी ख़राब हो रही है|इस लिए प्रशासन से हमारी मांग की इन वाहनों पर तुरंत कड़ी से कड़ी कर्रवाई की जाये|जब तक कर्रवाई नहीं होती है तब तक हम लोग हमारे गांव से इन वाहनों को नही जाने देंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular