केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले के बोईसर तारापुर MIDC में सत्तर बंगले के पास स्तिथ GJ पेट्रो केमिकल एंड लुब्रिकेंट नामक कंपनी में आज देर रात अचानक भीषण आग लगने अफरा तफरी मच गई । इस आग में तालुकदार अवधराम वर्मा (54) फुरखान खान(45) असफाक खान (30) नामक तीन लोंग झुलस गए|जिसमें फुरखान खान और असफाक खान यह दोनों 50% से ज्यादा और तालुकदार अवधराम वर्मा करीब 40 % जल गए है। जिन्हें इलाज के लिए बोईसर के तुंगा हॉस्पिटल और अधिकारी लाईफलाईन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन उनकी हालत चिंताजनक होने के कारण प्रथम इलाज के बाद उन्हें रात में नई मुंबई के एरोली के नॅशनल बर्न हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया,जहां उनका इलाज शुरू है |
देखें वीडियो…..
वही इस आग को लेकर पालघर के एसडीएम सुनील माळी ने कहा कि टैंकर से ऑयल निकालते वक्त यह आग लगी थी। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की आधादर्जन गाड़िया ने करीब चार घंटे से ज्यादा कड़ी मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया। यह आग इतनी भीषण थी की आग के दौरान उठे धुएं और आग की लपते कई किलोमीटर दूर से दिखयी दे रही थी|