पालघर : महाराष्ट्र अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के स्मृति दिवस पर उनके समर्थको द्वारा दाभोलकर कों याद करते हुए पालघर के हुत्तामा स्तंभ पर मौन प्रदर्शन किया गया । समाज को विज्ञान, निडरता और नीती का यह त्रिसूत्रीय संदेश देने वाले डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की, करीब १० वर्ष पहले 20 अगस्त को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दिया था । दाभोलकर की हत्या हुए १० साल बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ हत्या के आरोपियों के गिरेहबान तक नही पहुँच पाए है ।
इसलिए महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एएनआईएस) के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का ध्यान इस मामले की तरफ आकर्षित करने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पालघर के हुतात्मा चौक पर मौन प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रा. रंगराव गढरी ,वकील शितल तामोरे , वकील ज्योती ठाकूर , वकील सुरेश महाडिक, श्रीकांत गुरव ,भंडारे सर, , भावेश संखे, दळवी सर , दानिश खान , रमाकांत पाटील समेत अन्य लोंग मौजूद थे |