केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह से पानी भरने की भयावह तस्वीर आरही है | जिले के बोईसर के यादव नगर में बुधवार की रात में सड़के नाले में तब्दील हो गयी। लोगो को अपनी जान जोखिम में डाल कर कमर तक पानी के अंदर से गुजरना पड़ा । वही खतरे को देखते हुए बजरंग दल के युवक रस्सी बांध कर इस सड़क से आने जाने वालों को मद्दत करते हुए नजर आए। दूसरी तरफ केलवे रोड स्टेशन के पास पानी भरने से पार्किंग की गई मोटरसाइकिले डूब गयी | कई लोगो ने अपनी मोटरसायकिल कों डूबने से बचाने के लिए अपनी मोटरसायकिल कों प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया |
देखें वीडियो …
मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत
मूसलाधार बारिश के कारण अलग अलग घटना में तीन लोगों की मौत हो गई| वानगांव चिंचणी सड़क पर कलोली में पानी में डूबने से किरण संखे नामक एक कार सवार की मौत हो गई|वानगांव पुलिस निरीक्षक संदीप कहाले के मुताबिक कार में सवार तीन लोंग बुधवार की रात में घर जा रहे थे, उस दरमियान इनकी कार कलोली में सड़क पर भरे के अंदर बंद पड गई | कार बंद होने के बाद कार से निचे उतरे किरण संखे कों पानी का अंदाज नहीं आने से खाड़ी में भरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई|उनके दो साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे |
वही दूसरी तरफ पालघर के तहसीलदार रमेश शेंडगे के मुताबिक मूसलाधार बारिश के कारण एडवण सफाले सड़क पर एडवण के पास स्तिथ सावरपाडा में एक बबूल का पेड़ टूट कर गिरने से विलास रघुनाथ किणी (45 ) की इलाज के दौरान मौत हो गई | यह घटना उस वक्त हुई जब विलास किणी अपनी लड़की के साथ मोटरसायकिल से काम के लिए सफाले जा रहे थे, उस वक्त यह घटना हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए |दोनों कों इलाज के लिए पालघर के ढवळे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी मौत हो गयी और उनकी लड़की की हालत ठीक बतायी जा रही है | तीसरी घटना में खमलोली में फकीर विठ्या शेनेरा (42) नामक किसान की धान की रोपाई करते वक्त खेत की मेड पर गिरने से उसकी मौत हो गई |