Monday, November 25, 2024
No menu items!

पालघर में सांसद राजेंद्र गावित के नाम पर करोड़ो का फर्जीवाडा

पालघर: पालघर में सांसद राजेंद्र गावित के नाम पर करोड़ो का फर्जीवाडा का मामला सामने आया है | सांसद राजेंद्र गावित के नाम का फर्जी लेटर पैड और उनका फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी वाडा करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पालघर जिला परिषद सदस्य व पालघर के ठेकदार निलेश संबरे का राईट हैंड माने जाने वाले हबीब शेख कों जव्हार लोकल क्राइमब्रांच ने शनिवार कों गिरफ्तार कर लिया है| सांसद राजेंद्र गावित ने हबीब शेख के खिलाफ पालघर एसपी कार्यालय में मामला दर्ज करवाया था, कि हबीब शेख उनका फर्जी लेटर पैड तैयार कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर 10 करोड़ का फंड लिया है |

वही इस मामले कों लेकर सांसद राजेंद्र गावित ने बताया की मोखाडा से खोडाला जाने वाली मुख्य सड़क पर सालों से बड़े पैमाने पर खर्च किया गया है|साथ ही विही गांव से खोडाला जाने वाली एक सड़क पर करीब चार सौ मीटर तक सड़क की मरम्मत के नाम पर एक करोड़ 90 लाख रूपये खर्च किया गया है|इस काम कों लेकर जब शंका पैदा हुई तो उससे संबंधित अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद प्राप्त हुए लेटर पैड से पता चला की यह सब फर्जीवाड़ा हुवा|सांसद के लेटर पैड और हस्ताक्षर का फर्जी वाडा कर राज्य सरकार के साथ हबीब शेख ने धोखाधडी किया है|बताया जा रहा है की फंड के लिए अधिकारियों कों दिए लेटर पैड में सीएम का फर्जी स्टैम्प भी लगाया गया है| यह फर्जीवाडा सामने आने के बाद पुलिस हबीब शेख कों गिरफ्तार उससे पूछताछ कर इस फर्जीवाड़े का जांच कर रही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular