Sunday, September 29, 2024
No menu items!

पालघर में हेलमेट पहनकर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में चोरी

पालघर : सुरक्षा की दृष्टि से जहां एक तरफ हेलमेट मोटरसाइकिल सवारों के लिए वरदान माना जाता है। हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस मोटरसाइकिल चालकों पर हजारों रूपये का दंड लगाती है | वही दूसरी तरफ यही हेलमेट चोरों के लिए ढाल बनते जा रहा है। अब चोर हेलमेट पहनकर चोरी करने लगे है, ताकि वह अपनी पहचान छिपा सके |

वही पालघर में हेलमेट पहनकर एक चोरी करने का मामला सामने आया है | शुक्रवार की रात में पालघर के मासवन में स्तिथबैंक ऑफ बड़ौदा में लगे एटीएम में हेलमेट पहनकर कर आये अज्ञात चोरो ने गैस कटर से एटीएम काट कर एटीएम में मौजूद पैसे चोरी कर फरार हो गए ।  अपनी करतूत और पहचान छिपाने के लिए चोरों ने पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारा और फिर एटीएम के अंदर दाखिल हुए थे। लेकिन चोरी की यह घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इस चोरी कों लेकर मनोर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सतीश शिवरकर ने बताया कि एटीएम से कितने पैसे थे बैंक में छुट्टी होने के कारण पता नही चला पाया है।  मनोर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन चोरों की तलाश में जुटी है।

 

आगे पढ़े / पालघर दांडेकर कॉलेज ने मुंबई यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में मारी बाजी

RELATED ARTICLES

Most Popular