पालघर : फ्लाईंरानी में लावारिस अवस्था में सफर कर रहे 10 वर्षीय छात्र शफाद मोहम्मद ताजउद्दीन मोहम्मद खान को पालघर आरपीएफ ने उसके पिता के हवाले कर दिया । यह छात्र मुंबई से अकेले फ्लाईंगरानी में गुजरात की तरफ जा रहा था, जिसे यात्रियों ने पकड़ कर पालघर आरपीएफ के हवाले कर दिया था । यह छात्र मुंबई के वी के वाडी, चाल नम्बर 16 ई, आसरा इस्टेट धारावी रहने वाला है ।
पालघर आरपीएफ ने बताया कि गुरुवार की रात में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरलाल चौबे व हेड महिला कांस्टेबल स्वाति सावे को प्लेटफार्म गस्त के दौरान रात साढ़े सात बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई गाड़ी संख्या 12921 फ्लाइंग रानी के कोच D/5 के यात्रियों ने इस लड़के को आरपीएफ हवाले किया था । उनका कहना था कि यह लड़का अकेले लावारिस हालत में कोच में घूम रहा था । आरपीएफ ने जब बच्चे से प्रेम से पूछताछ किया तो पता चला कि यह बच्चा धारावी के माहिम का रहने वाला है। दोस्तों के साथ लोकल से बोरीवली स्टेशन घूमते घूमते आया, बाद में गलती से फ्लाईंगरानी ट्रेन में चढ़ गया। बच्चें द्वारा दिये गए उसके पिता के मोबाइल पर संपर्क कर पिता ताज उददीन खान को बच्चा सुपुर्द कर दिया ।