Sunday, November 24, 2024
No menu items!

महाराष्ट्र में फिर सियासी ड्रामा, NDA में शामिल हुए अजित पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार कों एक बार फिर सियासी हलचल मच गई है. एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) बगावत करते हुए कई विधायकों के साथ देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं.

एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार कों यानी 2 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (EKnath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली. साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, संजय बनसोडे, अदिति तटकरे, धर्माराव और धनंजय मुंडे ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है. मिडिया में आरही खबरों की माने तो अजित पवार के साथ राजभवन आए  कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के बाद से शरद पवार के इस  “एकतरफा” फैसले से नाराज थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular