Sunday, November 24, 2024
No menu items!

एनआईए ने दो आतंकी बंगाल से किए गिरफ्तार, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे बम धमाके के आरोपी

कोलकाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दो आरोपितों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान अब्दुल मथिन और मुसाविर हुसैन साजिब के रूप में हुई है। इनपर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने का भी आरोप है।

एनआईए की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि दोनों आरोपित अब्दुल मथिन और मुसाविर हुसैन साजिब मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस की भी मदद ली गई है। एनआईए का कहना है कि दोनों आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए कोलकाता के पास छिपे थे। इसमें से मुसाविर हुसैन साजिब बेंगलुरु ब्लास्ट मामले में आईडी ट्रांसप्लांट करने में शामिल रहा है और अब्दुल मथिन ने ब्लास्ट की पूरी योजना बनाई। वारदात को अंजाम देकर दोनों भाग कर बंगाल आ गए थे। इनसे पूछताछ हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular