Thursday, November 21, 2024
No menu items!

लेबनान की यात्रा से बचने की सलाह; इजरायल के ऐक्शन से कई देश सतर्क, एडवाइजरी जारी

Indian Embassy In Beirut Issued An Advisory To Its Citizen To Avoid All  Non-essential Travel To Lebanon News - Amar Ujala Hindi News Live -  Lebanon:लेबनान में भारतीय दूतावास ने जारी की

नई दिल्‍ली । हमास नेता इस्माइल हनियेह की ईरान और बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुक्र की मौत के बाद भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बेरूत में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने तो अपने नागरिकों तत्काल बेरूत से निकले की सलाह दे दी है। इस्माइल की हत्या के आरोप इजरायल पर लग रहे हैं।

भारतीय नागरिकों को लेबनान में खास सलाह

भारतीय नागरिकों से आवाजाही कम करने और गैर जरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा गया है। दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार, ‘क्षेत्र में हाल ही में बढ़ीं गतिविधियों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को लेबनान में सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है।’ आगे कहा गया, ‘लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्कता बरतने, आवाजाही सीमित करने और बेरूत में भारत के दूतावास में संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।’
दूतावास की तरफ से संपर्क में बने रहने के लिए Email ID ([email protected]) और इमरजेंसी फोन नंबर +96176860128 भी जारी किया गया है।

अन्य देशों ने भी जारी की एडवाइजरी

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने सभी नागरिकों को तत्काल निकलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘लेबनान में सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और रहवासियों को मेरा संदेश है कि अब निकलने का वक्त आ गया है। अगर आप ऑस्ट्रेलिया में हैं और लेबनान जाने की सोच रहे हैं, तो ऐसा न करें। क्षेत्र में तेजी से संघर्ष बढ़ने का गंभीर जोखिम है। सुरक्षा स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है…।’

इधर, कनाडा ने भी अपने नागरिकों से लेबनान से जल्द ‘घर वापसी’ की अपील की है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जॉली ने लिखा, ‘कनाडा के नागरिकों और स्थाई रहवासियों के लिए संदेश। अगर आप कनाडा में हैं और लेबनान जाने की सोच रहे हैं, तो ऐसा न करें। अगर आप लेबनान में हैं, तो वापस घर आ जाएं। अगर तनाव बढ़ा, तो हो सकता है जमीनी स्थिति ऐसी हो कि हम आपकी मदद न कर सकें और आप भी वहां से न निकल सकें।’

इजरायल-हिजबुल्ला तनाव

इजरायल की सेना ने मंगलवार को ऐलान कर दिया था कि कार्रवाई में शुक्र को मार गिराया है। इजरायल ने गोलान हाईट्स में 27 जून को हुए हमले का जिम्मेदार भी इसे बताया था। हिजबुल्ला का कहना है कि उसके महासचिव हसन नसरल्लाह गुरुवार को शुक्र की अंतिम यात्रा पर बोलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular