Saturday, November 23, 2024
No menu items!

बोईसर में डॉ.परिवार पर जानलेवा हमला,बेहोशी अवस्था में डॉक्टर सोनाली पाटिल का चल रहा है इलाज

  • पालघर : पालघर जिले के बोईसर में मामूली विवाद के चलते एक डॉ.परिवार पर एक परिवार द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है|इस हमले में डॉक्टर सोनाली पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गयी है|सर पर गंभीर चोट लगने से वह 24 घंटे से ज्यदा का वक्त बीत जाने के बाद भी अभी तक वह बेहोशी अवस्था में है ,उन्हें होश नही आया है|बोईसर में स्तिथ शिंदे हॉस्पिटल में बेहोशी अवस्था में उनका इलाज शुरू है|शिकायत मिलने के बाद बोईसर पुलिस ने तेजल प्रशांत पाटील,प्रकाश पाटील, प्रतिभा प्रकाश पाटील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |
https://www.youtube.com/watch?v=NIRkTHaSkxE
 

बोईसर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक डॉ. का परिवार बोईसर के खैरापाड़ा में स्तिथ भक्ति पार्क सोसायटी में रहता है|इसी बिल्डिंग में डॉ. के फ्लैट के ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाले पाटिल परिवार से गैलरी में गिरने वाले पानी को लेकर विवाद हो चूका है|

वही मंगलवार को देर शाम जब डॉ. सोनाली पाटिल अपने माँ के साथ सब्जी खरीदने के लिए जा रही थी उस वक्त ऊपर घर जा रही तेजल पाटिल को सोनाली पाटिल का जीने में अचानक धक्का लग गया। जब सोनाली सब्जी लेकर घर लौटी उस वक्त बिल्डिंग में नीचे तेजल पाटिल ने अपने परिवार के साथ मिलकर बैट, डंडे से डॉ. के परिवार पर जान लेवा हमला कर दिया । इस हमले में डॉ. सोनाली पाटिल के सिर में गहरा जख्म होने के कारण वह बेहोश होकर गिर गयी । जिन्हें पहले सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के ले जाया गया ,लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते दुसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular