Saturday, November 23, 2024
No menu items!

गाजा को लेकर अमेरिका और इजरायल के बीच मतभेद, बाइडेन को नेतन्याहू ने दिया तो टूक जवाब

Biden Recounts 'Blunt' Talks With Israel, Backs Its Account of Gaza  Hospital Blast

नई दिल्‍ली । गाजा (Gaza)में इजरायली हमले को लेकर अब अमेरिका (America)और इजरायल(Israel) में भी मतभेद (Difference)साफ नजर आने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden)ने शनिवार को कहा था कि बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu)का दृष्टिकोण इजरायल की मदद करने से ज्यादा उसे नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं अब नेतन्याहू ने जो बाइडेन की बात को खारिज कर दिया है औऱ कहा कि उनका यही मतलब है कि मैं जनता की इच्छा को छोड़कर अपनी निजी नीतियां लागू कर रहा हूं। इस मामले में वह पूरी तरह गलत हैं। बता दें कि जो बाइडेन ने यह भी कहा था कि गाजा में मारे जा रहे मासूमों पर भी नेतन्याहू को ध्यान देना चाहिए।

सभी बंधकों को छुड़ाने में कामयाब नहीं हुए

बता दें कि गाजा में करीब 5 महीने से युद्ध चल रहा है। वहीं अमेरिका हमास के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल का साथ देता रहा है। लेकिन अब नेतन्याहू पर उनका फ्रस्ट्रेशन साफ नजर आ रहा है। अक्टूबर महीने में हमास ने इजरायल पर हमला करके सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। नेतन्याहू अभी अपने सभी बंधकों को छुड़ाने में कामयाब नहीं हुए हैं। इसतके लेकर इजरायल में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। इजरायल में मध्यावधि चुनाव की भी मांग उठने लगी है।

हमास की टुकड़ी को खत्म करने का अभियान चलाएंगें

नेतन्याहू का दावा है कि उनकी नीतियों को जनता का समर्थन मिला हुआ है। जनता की इच्छा को ही ध्यान में रखते हुए गाजा में बचे हुए हमास आतंकियों की टुकड़ी को खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, एक बार हमास का खात्मा हो जाए तो फिर गाजा को फिलिस्तीनी प्रशासन को सौंप दिया जाएगा जो कि बच्चों को भी आतंकियों के बारे में बताएंगे और सिखाएंगे कि आतंकवाद का परिणाम क्या होता है।

फिलिस्तीनी अथॉरिटी में भी सुधार करने की बात

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फिलिस्तीनी अथॉरिटी में भी सुधार करने की बात कही थी। बता दें कि इजरायली कब्जे वाले वेस्टबैंक में फिलिस्तीनी प्रशासन की आंशिक सरकार है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद यह युद्ध शुरू हुआ था जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमास ने इजरायल में करीब 1200 लोगों को मार दिया था। इसके बाद से इजरायली हमलों में गाजा में करीब 31045 लोग मारे गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular