Friday, September 20, 2024
No menu items!

ब्रिटेन में चाकूबाजी की घटना के बाद भड़की हिंसा, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी

लंदन । मंगलवार को ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में हिंसा भड़क गई। यह हिंसा एक कार्यक्रम के दौरान हुए हमले में तीन बच्चियों की हत्या के विरोध में भड़की और इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी, पुलिस से भिड़ गए। बता दें कि सोमवार को एक कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और किशोरों पर एक 17 साल के युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में तीन बच्चियों की मौत हो गई थी और पांच अन्य बच्चे घायल हो गए थे।

प्रदर्शनकारियों ने धर्मस्थल को बनाया निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी अफवाह फैल गई कि हमला करने वाला युवक एक धर्म विशेष से जुड़ा है, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और एक मस्जिद पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच तीखी झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान ‘हमें अपना देश वापस चाहिए’ जैसे नारे लगाए।

प्रधानमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टर्मर ने साउथपोर्ट की हिंसा पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बच्चियों की हत्या का आरोपी किशोर फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। ब्रिटेन की पुलिस ने आरोपी के हमले को आतंकी घटना मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि आरोपी का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है। अभी तक हमले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

सोमवार को गर्मियों की छुट्टियों में साउथपोर्ट में मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का योगा और डांस वर्कशॉप आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान हमलावर ने चाकू से कई बच्चियों को निशाना बनाया। इस हमले में तीन बच्चियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। टेलर स्विफ्ट ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। मंगलवार को हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

The post ब्रिटेन में चाकूबाजी की घटना के बाद भड़की हिंसा, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी appeared first on aajkhabar.in.

RELATED ARTICLES

Most Popular