Tuesday, December 3, 2024
No menu items!

मुंबई – अहमदाबाद हाइवे की रुकी रफ्तार,बाल्टी और डब्बे में भरने लगे लोग

गुजरात की तरफ से  मुंबई जा रहा था केमिकल से भरा टैंकर

पालघर: पालघर जिले के चारोटी में एशियन पेट्रोल पंप के सामने मुंबई – अहमदाबाद हाइवे पर वाईट केमिकल यानि हायड्रोकार्बन ऑइल से भरा टैंकर ( RJ.04.GC.3877 ) पलटने से अफरा तफरी मच गयी|और देखते ही देखते टैंकर में भरा केमिकल पुरे हाइवे पर फ़ैल गया, जिसके कारण यहा से गुजरने वाले वाहनों की रफ़्तार रुक गयी|सडक पर फैले केमिकल के कारण वहा मौजूद लोगो और वाहन चालको के मन में डर फ़ैल गया, कि कही यह केमिकल ज्वलनशील तो नहीं है|हालांकि घटना के बाद वहा कुछ लोग इसे तेल समझकर अपनी अपनी बाल्टी और डब्बे में भरने लगे | टैंकर में 10 लाख से ज्यादा कीमत का केमिकल भरा हुवा था|गनीमत इस बात की है की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुवा|

वही इस घटना को लेकर ट्रैफिक विभाग के पीएसआई बालू राठोड ने बताया की यह घटना उस वक्त हुई,गुरुवार सुबह करीब 8 बजे आसपास मुंबई की तरफ रहे टैंकर चालक का नियंत्रण टैंकर से खो गया|और टैंकर डिवाइडर  से टकराकर गुजरात के लेन में जाकर पलट गया | राजस्थान के  निवासी  वाहन चालक दुरका राम ने पुलिस को बताया की टैंकर में भरा हुवा केमिकल सीमेंट बनाने के लिए उपयोग होने वाला केमिकल है, और यह ज्वलनशील नहीं है|जिसके बाद सभी ने राहत की सांस  लिया |

वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डहाणू फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से टैंकर को क्रेन की सहायता से किनारे हटा कर, केमिकल को धोने के बाद फिर से वाहनों का आवागमन शुरू हुवा|

RELATED ARTICLES

Most Popular