हर साल जिले में 650 युवा होंगे प्रशिक्षित
पालघर : पालघर के 31 कॉलेजों में अब युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे,इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा । इन 31 कॉलेजों में से प्रत्येक एक कॉलेज में 15 से 45 वर्ष की उम्र के 150 युवाओं को कौशल आधारित अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा और इसके माध्यम से हर साल जिले के लगभग 4 हजार 650 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि यह सभी लोग आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के विभिन्न अवसरों तक पहुंच सकें। शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा से पीएम नरेंद्र मोदी ने आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र”योजना के तहत इन 31 कॉलेजों में स्थापित किए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का वर्चुवल शुभारंभ किया|
साथ ही इस अवसर पर पालघर जिले के यशवन्तराव चाफेकर महाविद्यालय में आयोजित किये गये कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरे होने पर पालघर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्र शिंदे के कर कमलों द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के 28 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया । जिले के अन्य 30 विद्यालयों में भी ये कार्यक्रम आयोजित किये गये थे । इस मौके पर मान्यवरों के साथ कॉलेजों के प्राचार्य , अध्यापक समे बड़ी संख्या में छात्र , छात्राएं उपस्थित थे ।