पालघर : मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश में किये गए रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना , रेलवे फैक्ट्री, लोको शेड, पिटलाइन्स/कोचिंग डिपो , रेलवे गुड्स-शेड, गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल समेत पालघर, डहाणू स्टेशनों पर बने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल के साथ साथ जिले के न्यू घोलवड से न्यू मकरपुरा के बीच रेल परिचालन के लिए बनाये गए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना उद्घाटन किया गया|
इस उद्घाटन के लिए पालघर रेलवे स्टेशन बड़ा स्क्रीन लगाकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था | इस कार्यक्रम में रेल कर्मियों , अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और रेल यात्री मौजूद थे |