Monday, November 25, 2024
No menu items!

पालघर में 32 लाख की बिजली चोरी करने वाले 79 लोगों पर कार्रवाई

पालघर: बिजली विभाग के अधिकारियों ने पालघर जिले के वाडा उपमंडल में बिजली चोरी करने वाले 79 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 लाख 58 हजार रुपये की बिजली चोरी का पर्दाफास किया है |इन लोगों ने 1 लाख 50 हजार 494 यूनिट बिजली की चोरी की है| वाडा उपमंडल अभियंता अविनाश कटकवार के नेतृत्व में सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं,जनमित्र एवं सुरक्षा गार्डों की टीम ने यह कार्रवाई किया है ।

 इस कार्रवाई  को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है, कि मुख्य अभियंता धनंजय औंढेकर के मार्गदर्शन में कल्याण सर्कल में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान नियमित रूप से चल रहा है|इसी अभियान के अंतर्गत वाडा उपखंड के कार्यक्षेत्र में आने वाले वाडा, अशोकवन, मैंदे, आमगाव, गायकरपाडा, डोंगस्ते, बिलावली, तुसा, काटी, देवघर, जामधर, उंबरखांड, पाच्छापूर, नेवाळे, खांबाळे, महाप, शिरोळे, बासे, वापे, खरीवली, दिघाशी, जांबिवली, चिंचघर, बिलोशी  समेत अन्य क्षेत्रों में व्यापक बिजली के चोरी का पता लगाने का अभियान चलाया गया। इस सर्च ऑपरेशन में 79 लोगों द्वारा 32 लाख 58 हजार रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ | बिजली चोरी के सेटलमेंट राशि के भुगतान के लिए संबंधितों को नोटिस जारी किए गए हैं, और जो लोग निर्धारित अवधि के भीतर यह राशि नहीं चुकाएंगे, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular