Sunday, September 8, 2024
No menu items!

वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही, बेंगलुरु पीजी मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट

 

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु के पीजी में घुसकर एक युवक ने युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. युवक पीजी में घुसा और युवती को कमरे से घसीटकर बाहर निकालकर लाया. उसने कई बार युवती पर जानलेवा हमला किया. युवती चिल्लाती रही और बार-बार उसने अपने आप को बचाने की कोशिश भी की लेकिन युवक ने उसकी एक न सुनी और हत्या करके मौके से फरार हो गया. युवती की चीख सुनकर पीजी में रह रही और लड़कियां सीढ़ी से नीचे आईं और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की वजह का पता लगाने के लिए जब पुलिस ने पीजी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले युवक ने युवती पर तब तक हमला किया, जब तक वो बुरी तरह से घायल नहीं हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद जब पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची तो उसने पीजी के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. पुलिस की जांच में सामने आया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले युवक का नाम अभिषेक है. अभिषेक ने जिस युवती की हत्या की वो और उसकी गर्लफ्रेंड, दोनों एकसाथ रहा करते थे.

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच काफी समय से झगड़ा हो रहा था. जिसको लेकर वह काफी तनाव में था. जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि आरोपी कृति को ही अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ों की वजह मानता था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच ब्रेक-अप हो गया. आरोपी को ऐसा लगता था कि कृति के कहने पर ही उसकी प्रेमिका उसके साथ पीजी में रहने के लिए आई जिस कारण उन दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गई और आए दिन झगड़ा होने लगे.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके परिवार और दोस्तों के यहां छापेमारी की और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर कृति के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. कृति की उम्र 24 साल थी, वो बिहार की रहने वाली थी. आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और उसने जॉब छोड़ दी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular