Saturday, September 21, 2024
No menu items!

यूपी पुलिस में 11 आईपीएस अफसरों को कर दिया इधर से उधर

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में पुलिस को चुस्‍त दुरुस्‍त बनाने 11 अफसरों की अदला बदली की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों सहित 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर आईपीएस रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है जबकि आईपीएस अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है।

आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अधिकारी हैं। उनके पास लखनऊ जोन के एडीजी का प्रभार है। वे एसएसबी में आईजी रह चुके हैं। 2017 में जब राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे, तब वे उनके ओएसडी थे। आईपीएस प्रेम चंद मीना जो अब तक बरेली में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे, को अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आवास निगम के पद पर नियुक्त किया गया है। एसबी शिरडकर, जो लखनऊ में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे, को अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आईपीएस प्रकाश डी, बिनोद कुमार सिंह, जय नारायण सिंह, एलवी एंटनी, देव कुमार का तबादला किया गया है। अमरेंद्र कुमार सेंगे, रघुवीर लाल, के सत्यनारायण, बीडी पाल्सन और रमित शर्मा का तबादला किया गया है। रमित शर्मा अभी तक पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज के पद पर तैनात थे लेकिन अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के पद पर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में नए पद के साथ आईपीएस अधिकारी: अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर, एसबी शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, प्रेमचंद मीना |एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ, विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी, प्रकाश डी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे, एलवी एंटनी देव एडीजी सीबीसीआईडी यूपी, रघुवीर लाल एडीजी एसएसएफ तथा एडीजी सुरक्षा, के सत्यनारायण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात और बीडी पॉलसन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular