Friday, November 22, 2024
No menu items!

हाथरस जैसे कांड से बचे लोग; मायावती ने की सूरजपाल जाटव पर सख्‍त कार्रवाई की मांग

Hathras Stampede: Mayawati's aggressive stance on Bhole Baba, why is she  taking such a big risk?

नई दिल्‍ली । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने हाथरस भगदड़ में 121 मौतों के लिए जिम्‍मेदारों पर सख्‍त कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने इस घटना को अत्‍यंत चिंताजनक बताते हुए गरीबों, दलितों को भोले बाबा और उन जैसे बाबाओं के बहकावे में आकर अंधविश्‍वास और पाखंडवाद का शिकार न बनने की सलाह दी। साथ उनसे बीएसपी से जुड़ने का आह्वान भी किया। उन्‍होंने कहा कि किसी के बहकावे में आकर अपनी मुश्किलों को नहीं बढ़ाएं।

हाथरस जैसे काण्डों से बचे लोग

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर मायावती ने तीन बिंदुओं में अपनी बात रखी। उन्‍होंने लिखा, ‘देश में गरीबाों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए। यही सलाह है।’ उन्‍होंने आगे लिखा, ‘बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी अर्थात् इन्हें अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई मृत्यु अति-चिन्ताजनक।’

सरकार से सख्‍त कार्रवाई की मांग

अंत में सरकार से सख्‍त कार्रवाई की मांग करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा, ‘हाथरस काण्ड में, बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी। इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ में ढ़ीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गवांनी पडे़।’

RELATED ARTICLES

Most Popular