Sunday, November 24, 2024
No menu items!

इंदौर आईआईटी के सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के कैम्पस में स्थित सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन ने शनिवार सुबह सिमरोल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आईआईटी कैम्पस में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को शुक्रवार शाम को एक ईमेल मिला है। डीएसपी (हेडक्वार्टर) उमाकांत चौधरी ने कहा कि सिमरोल पुलिस थाने को विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिकायत मिली है। स्कूल को जो ईमेल भेजा गया है, वह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के नाम पर बने आईडी से भेजा गया है।

स्कूल के आधिकारिक ईमेल पते पर यह धमकी भरा मेल मिला है। ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि स्कूल कैम्पस को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सिमरोल पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि हमें लिखित शिकायत मिली है और हमारी टीम इस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular