Thursday, September 19, 2024
No menu items!

हिमाचल में बादल फटा, अब तक 40 की मौत, गुजरात-मुंबई और ओडिशा में भी भारी बारिश

नई दिल्ली। मानसून की बारिश ने हर तरफ जबरदस्‍त कहर बरपा रखा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मानसूनी बारिश जारी है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी बारिश के बीच बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है कई सड़कों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। गुजरात, मुंबई और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और घरों तक में पानी घुस गया है। सड़कें दरियां बन गई हैं और यातायात ठप हो गया है। देश के अन्य राज्यों में भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है और अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

हिमाचल में अब तक 40 की मौत, 329 करोड़ का नुकसान : हिमाचल में 27 जून को मानसून आने के बाद से बारिश, बादल फटने और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र के मुताबिक, वर्षा की वजह से राज्य को अब तक 329 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular