Sunday, April 20, 2025
No menu items!

जयंत चौधरी बोले, क्‍या अब कुर्ते पर भी नाम लिखवा लें? यूपी में नेमप्‍लेट विवाद

लखनऊ। यूपी में कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों पर नेमप्‍लेट लगाने के आदेश को लेकर बवाल मचा हुआ है। योगी सरकार अपने सहयोगी दलों के निशाने पर आ गई है। एनडीए में शामिल रालोद के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के फैसले का विरोध जताया है। रविवार को जयंत ने कहा- कांवड़ यात्री जाति और धर्म की पहचान कर किसी दुकान पर सेवा नहीं लेता है। इस मुद्दे को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। ज्‍यादा समझकर फैसला नहीं लिया। अब फैसला ले लिया तो उसके ऊपर टिकी हुई है सरकार। कभी कभी ऐसा हो जाता है सरकार में। अभी भी समय है सरकार को फैसला वापस ले लेना चाहिए।

मीडिया से जयंत चौधरी ने कहा, सब प्रतिष्‍ठान अपना नाम लिखे, यह सही नहीं है। अब मैकडॉनल्‍ड क्‍या लिखेगा। खतौली में बर्गर किंग की दुकान वाला क्‍या लिखेगा। सरकार या तो फैसला वापस ले ले या प्रशासन इस पर कोई जोर न दे। जो दुकानदार स्‍वेच्‍छा से नेमप्‍लेट लगाना चाहें, वहीं लगाएं। वैसे मैं देख रहा हूं कि कहीं प्रशासन दुकानदारों पर कोई जोर जबरदस्‍ती नहीं कर रहा है। जहां तक वेज और नॉनवेज की बात है, उसमें सेंस है। अगर कोई वेजेटेरियन है तो उसके सामने यह प्रमाणित होना चाहिए कि जो पदार्थ वह खा रहा है वह वेज है। पर क्‍या इस पर पाबंदी लगा सकते हैं कि नॉनवेज खाने वाला आदमी वेज चीज न बनाए या न परोसे? मुसलमान वेजिटेरियन हैं और हिंदू मीट खाने वाले भी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular