चंडीगढ़। हरियाणा के सिरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर हमला बोला है। मान ने सैनी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बॉर्डरों पर डटे पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दे रहे तो क्या मैं उन्हें लाहौर भेज दूं? मान ने कहा कि पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हैं। केंद्र सरकार उनको दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं दे रही है। सरकार को किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए ताकि कोई समाधान निकल सके।
उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान-मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों के समर्थन में बीती 13 फरवरी से आंदोलनरत हैं। हरियाणा सरकार ने अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बैरिकेड लगाकर उन्हें दिल्ली जाने से रोक रखा है, तो इस स्थिति में क्या मुझे उन्हें लाहौर भेज देना चाहिए। किसानों को चार साल पहले भी दिल्ली में प्रवेश से रोका था। आंदोलन के दौरान 726 किसान शहीद हो गए थे।
रैली में मान ने कहा कि पंजाब में मात्र ढाई साल में 43 हजार नौकरियां देकर आपके सामने खड़ा हूं। आम आदमी पार्टी ने किसी से एक रुपये की रिश्वत नहीं ली। आम घरों के बच्चे अफसर बन रहे हैं। पंजाब में हरियाणा की तरह हर पेपर लीक भी नहीं होते। पेपर लीक होने से युवाओं के दिल टूटते हैं। जनता ने हर पार्टी को वोट दिया, लेकिन सभी ने हरियाणा का दिल तोड़ा और हरियाणा को लूटने का काम किया। यदि बीमारी किसी डॉक्टर से ठीक नहीं होती हो तो डॉक्टर बदल लेना चाहिए। इसलिए इस बार हरियाणा के लोग बदलाव के लिए वोट करें।