Thursday, November 21, 2024
No menu items!

IND vs SL Colombo Weather: श्रीलंका के खिलाफ पहले ही वनडे में बारिश का साया, जानें मौसम का हाल

Ex-Pakistan bowler identifies colossal 'setback' for India ahead of IND vs  PAK | Crickit

नई दिल्‍ली । मेजबान श्रीलंका का तीन मैच की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी यानी शुक्रवार 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाने वाले पहले मैच से होने जा रहा है। हालांकि बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। मैच के दिन कोलंबो में बारिश होने के 78 प्रतिशत चांसेस हैं। जी हां, कोलंबो में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान है।

कोलंबो 2 अगस्त वेदर रिपोर्ट

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे कोलंबो में दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा, वहीं दोनों कप्तान आधे घंटे पहले टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। बात मैच टाइमिंग में मौसम की करें तो, दोपहर 2 बजे से ही मैदान पर बादल छाए रहेंगे। वहीं 4 से 5 बजे के बीच बारिश होने के 51 प्रतिशत चांसेस है। इसके बाद रात 7-8 बजे एक बार फिर बारिश तूफान के साथ दस्तक दे सकती है। ऐसे में मैच को कई बार रोका जा सकता है।

आर.प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट और वनडे आंकड़े

मैच- 150

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 80 (51.61%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 59 (38.06%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 77 (49.68%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 64 (41.29%)

हाइएस्ट स्कोर- 375/5 भारत बनाम श्रीलंका (2017)

लोएस्ट स्कोर- 50 श्रीलंका बनाम भारत (2023)

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 292/4 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (2022)

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 225

इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे टीम

इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

श्रीलंका स्क्वॉड- चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिन्दु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे शेड्यूल

2 अगस्त: पहला वनडे, कोलंबो, (दोपहर ढाई बजे से)

4 अगस्त: दूसरा वनडे, कोलंबो, (दोपहर ढाई बजे से)

7 अगस्त: तीसरा वनडे, कोलंबो, (दोपहर ढाई बजे से)

RELATED ARTICLES

Most Popular