पालघर : पालघर जिले के विरार अर्नला पुलिस स्टेशन में तैनात कमलाकार बिरबा मदने (44)नामक पुलिस हवलदार को एंटी करप्शन विभाग (Anti-Corruption Department,) के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप (Navnath Jagtap, Deputy Superintendent of Police) और उनकी टीम नें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
ACB के मुताबिक अर्नला पुलिस स्टेशन में फरियादी के पिता का जमानती वारंट थाने में प्राप्त हुआ था. जिसके बाद पुलिस हवलदार कमलाकार मदने जमीन फार्म और उसके साथ लगने वाले कागजात न्यायालय में पेश किया था. इस काम के बादले मदने में फरियादी से पंद्रह हजार की मांग थी. फरियादी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से कर दी . शिकायत मिलने के बाद पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप और उनकी टीम एंटी करप्शन विभाग के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप, पुलिस निरिक्षक स्वपन बिश्वास, पोहवा/ अमित चव्हाण,विलास भोये, नितीन पागधरे, निशा मांजरेकर,दिपक सुमडा,नवनाथ भगत, पोना/सखाराम दोडे, स्वाती तारवी नें पुलिस हवलदार कमलाकार मदने को 3000 का रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.