Friday, January 3, 2025
No menu items!

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर हादसा, कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग, तीन एसी बोगी जली

विशाखापत्तनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रविवार की सुबह रेल हादसा हो गया है. हालांकि इस हादसे में जनहानि की खबर नहीं है. रेलवे स्‍टेशन पर कोरबा से चलकर आई कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में आग लग गई. आग इतनी बढ़ गई कि तीनों कोच से निकलने वाली आग की लपटें आसमान छूने लगी. मौके पर पहुंची राहत टीम ने बड़ी मुश्किल से यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला. तीनों कोच समेत इसमें रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक ट्रेन विशाखापत्तनम के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी. इसी दौरान बी7 कोच में धुआं उठने लगा. इसे देखकर इस कोच में सवार यात्री शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे. इतने में कोच से लपटें उठनें लगी. देखते ही देखते आग बढ़ते हुए बी6 कोच को भी चपेट में ले लिया. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:30 बजे पहुंची थी. 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होनी थी. इसी बीच ट्रेन के बी 7 कोच से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग पास के दूसरे कोच बी 6 तक पहुंच गई.

घटना के बाद राहत दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया है. हालांकि आग पूरी तरह बुझने तक बी7, बी6 के अलावा एम1 कोच जलकर खाक हो चुके थे. राहत टीम के मुताबिक दमकल कर्मियों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया. दमकल कर्मियों ने यहां पहुंचते ही आग बुझाने के बजाय सबसे पहले आग को बढ़ने से रोकने की कोशिश की. वहीं जब आग को रोक लिया गया तो धीरे-धीरे आग को नियंत्रित किया गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया.

आग पर नियंत्रण मिलने के बाद रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे ने माना है कि यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था. गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और हादसे के वक्त यात्री गाड़ी के अंदर नहीं थे. रेलवे ने हादसे की प्राथमिक वजह तकनीकी खामी बताई है, हालांकि मामले की विधिवत जांच कर रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular