Sunday, January 5, 2025
No menu items!

पालघर में 10 वर्षीय लड़की के हृदय सर्जरी के लिए रोटरी क्लब ने बढाया मदद का हाथ

पालघर : पालघर में 10 वर्षीय लड़की लक्ष्मी परिमल सिंह की तरफ रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए उसके हृदय सर्जरी के लिए लगने वाले खर्च को उठाया है । कोकिलाबेन अस्पताल में लक्ष्मी की सफल सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये का खर्च आया था।

रोटरी क्लब के अमर बाजपेयी ने बताया की पालघर की रहने वाली लक्ष्मी परिमल सिंह एक गरीब परिवार की लड़की है, जब हमें पता चला कि उसके दिल में छेद है , आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार सर्जरी का खर्च नहीं उठा सकता, और राशन कार्ड न होने के कारण उन्हें सरकारी सहायता भी नहीं मिल सकी । ऐसी कठिन परिस्थिति में रोटरी क्लब उनकी मदद के लिए आगे आया ।

रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप अग्रवाल और क्लब अध्यक्ष सत्यन इसरानी, रोटरी क्लब ऑफ पालघर के पूर्व अध्यक्ष भगवान पाटिल, अध्यक्ष अरुण पाटिल और सचिव रफीक धडा समेत अन्य लोगों ने योगदान देते हुए सर्जरी के लिए उसे मुंबई के  कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया । सफल सर्जरी के बाद लक्ष्मी के परिवार ने मदद के लिए आभार जताया है । रोटरी क्लब की इस पहल से लक्ष्मी की जान बच गई है और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular