Friday, November 22, 2024
No menu items!

बोईसर – पत्थरबाजों के खिलाफ आरपीएफ का जागरूकता अभियान

केशव भूमि नेटवर्क /  पालघर : ट्रेन पर होने वाली पत्थरबाजी के खिलाफ पालघर जिले की बोईसर आरपीएफ पत्थरबाजों के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है. चलती ट्रेनों पर होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने हेतू आरपीएफ इंचार्ज कपिल कुमार चौहान के मार्गदर्शन में उपनिरिक्षक पीएन सिंह द्वारा यह अभियान चला रही है.

विडियों…..

देश में अक्सर चलती हुई ट्रेन में पत्थर मारने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिसमें तेज रफ्तार ट्रेनों के विंडो पर पत्थर मारा जाता है. इन हरकतों की वजह से लोको पायलट, गार्ड समेत यात्रियों को भी गंभीर चोटें आती हैं. जिसे लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद पश्चिम रेलवे आरपीएफ पत्थरबाजों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर रेल पटरियों के आसपास रहने वाले लोगों, युवाओं और बच्चों को इससे देश को होने वाले नुकसान और पत्थर मारने वाले अपराध और उससे जुड़ी सजा के बारे में बताया जा रहा है. आरपीएफ लोगों कों यह बताने में जुटी है, की चलती ट्रेन पर पत्थर मारना दंडनीय अपराध है,तथा सामाजिक बुराई भी है , ट्रेन पर पत्थर मरने से यात्रियों की जान जा सकती है, यात्रियों को चोट लग सकती है, वह अपंग हो सकते है, यात्री आपका रिश्तेदार या आपके घर का सदस्य भी हो सकता है. रेलवे देश की संपत्ति है और इसकी सुरक्षा भी हम सबकी ज़िम्मेदारी है, कृपया सतर्क रहें.

RELATED ARTICLES

Most Popular